सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने कलेक्ट्रेट गेट पर स्थापित आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने बैनर में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों का नाम व मोबाइल नंबर आदि लिखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों से बाढ़ प्रभावित ग्रामों के प्रधानों से समस्याओं की जानकारी के संबध में पूछताछ की गयी। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा जिन ग्राम प्रधानों से बात की गयी थी उनका टेलीफोन नंबर उपलब्ध कराया। जिलाधिकारी ने आपदा विशेषज्ञ को निर्देश दिया कि बाढ़ जैसी आपदा में सहायता प्रदान किये जाने के लिए कन्ट्रोल रूम की जिम्मेदारी अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। तहसीलवार कर्मचारियों की रोस्टरवाइज ड्यूटी लगा दी जाये। दो लैंडलाइन नंबर चालू कराने का निर्देश दिया।
डीए ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों में फोन से बात करने के लिए रजिस्टर बनाकर एवं कम्प्यूटर में फोन करने का समय, व्यक्ति का नाम, तहसील और ग्राम का नाम, बात करने की अवधि, समस्या एवं किये गये समाधान को अंकित करने का निर्देश दिया। डीएम ने तहसील डुमरियागंज के दो ग्राम प्रधानो से आपदा प्रबन्धन कन्ट्रोल रूम से फोन कर बात की। लेखपाल, सचिव, आशा संगिनी व अन्य कर्मचारियों के बारे में पूछा गया। ग्राम प्रधानों बताया कि सभी कर्मचारी सम्पर्क में हैं। गांव में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को सुझाव दिया कि ग्राम पंचायत की कोई महिला गर्भवती है और उसका प्रसव शीध्र होने वाला है तो उसे निकट की सीएचसी अथवा पीएचसी पर समय से पहुंचाएं। कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 05544-297010, 297030 है जो 24 घन्टे क्रियाशील है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, चकबन्दी अधिकारी रियाज अहमद, आपदा विशेषज्ञ पुष्पांजलि व अन्य संबधित कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a comment