देवकली (गाजीपुर)। रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के रामपुर में खेत में शौच करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से युवक की झुलसकर मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
गांव निवासी 26 वर्षीय गोपाल राम पुत्र सूबेदार राम घर के पास खेत में शौच करने गया था। इस बीच क्षेत्र में लगातार हो रही छिटपुट बारिश के बीच खेत में बैठे गोपाल पर आकाशीय बिजली गिर गयी। इससे झुलसकर गोपाल की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत के बाद पत्नी साधना और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Leave a comment