कप्तानगंज (बस्ती)। खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज की लापरवाही के चलते ब्लॉक में तैनात सचिव बेलगाम हो गये हैं। कुछ सचिव डियूटी भी मनमाने तरीके से करते हैं। ब्लाक मुख्यालय भी अपनी मर्जी के मुताबिक आते हैं।
सूत्रों के मुताबिक विकासखण्ड कप्तानगंज में तैनात कुछ सचिव कार्य दिवस में न तो ब्लाक मुख्यालय पर रहते ïऔर न ही ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन पर रहते हैंï। इसके बावजूद उपस्थित पंजिका पर सचिवों का हस्ताक्षर प्रतिदिन होता है। मनमानी का आलम यह है कि कुछ सचिव तो अपनी मुंशी के सहारे काम करते हैं । डियूटी से गायब रहते हुए मुंशी से कार्य करा लेते हैं ताकि बीडीओ संदीप कुमार सिंह को पता रहे कि सचिव बराबर डियूटी कर रहे हैं। ब्लाक मुख्यालय पर बैठक में शामिल होकर बीडीओ को विश्वास दिलाते हैं कि वे समय से डियूटी कर रहे हैं।
शासनादेश के अनुसार प्रत्येक विकासखण्डों में तैनात सचिवों के लिए कलस्टर की व्यवस्था है। एक ग्राम पंचायत के आसपास की तीन-चार ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक कलस्टर बनता है। सचिवों को कलस्टर के हिसाब से ग्राम पंचायत का आवंटन होता है। कलस्टर का आवंटन खण्ड विकास अधिकारी द्वारा दिया जाता है । कभी-कभी कुछ सचिवों को एक से अधिक कलस्टर मिल जाते हैं तो रोस्टर के हिसाब से सचिव को प्रतिदिन एक-एक ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर बैठना रहता है। पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करना होता है लेकिन कुछ सचिव उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर करके कार्य पूर्ण कर देते हैं।
Leave a comment