अयोध्या। बिजली के तार से खेत की बाड़ के तार में उतरे करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। यह हादसा हैदरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भैरोपुर टिकरा मजरा फर्रैया मिश्र का पुरवा में हुआ।
इस गांव के रामानंद यादव उर्फ पांचू (५१) रविवार भोर में अपने खेत में आम के पेड़ के नीचे फल बीनने जा रहा था। खेत की फसल को जानवरों से बचाने के लिए लगाए गए बाड़़ के तार की चपेट में आ गया जिसमें बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था। इस हादसे में रामानंद की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी कमला देवी और पुत्र सोनू यादव रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर हैं। प्रभारी निरीक्षक मो. अरशद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलते पर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment