बोले-भगवान राम के नाम पर बना है रामपथ
अयोध्या। रामपथ का निरीक्षण करने के बाद शहर के होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में स्थानीय सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि रामपथ के निर्माण में हुई लापरवाही का मुद्दा संसद में उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच होने पर ही रामपथ के निर्माण में हुई लापरवाही आएगी सामने।
उन्होंने कहा कि रामपथ भगवान राम के नाम पर बना है। इसकी समीक्षा हर 15 दिन पर हो रही थी फिर भी जगह-जगह गड्ढे हो गए। जांच होने पर ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव से जितेंद्र सिंह बबलू की मुलाकात केवल शिष्टाचार मुलाकात है। लोकसभा में डिप्टी स्पीकर बनने की अटकलों पर कहा कि अगर ऐसा हुआ तो भी मैं जनता के बीच में ही रहूंगा। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बनेगा इतिहास, रिकॉर्ड मतों से जीतेगी सपा। प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, महिला जिलाध्यक्ष सरोज यादव, बलराम यादव व अन्य सपा नेता मौजूद रहे।
Leave a comment