सामाजिक न्याय के जनक थे शाहूजी महाराज : डॉ. राघवेन्द्र सिंह पटेल
कुशीनगर। राष्ट्रीय कमेरा युनाइटेड मोर्चा के बैनर तले कसया स्थित इंस्टीट्यूट के सभागार में क्षत्रपति शाहूजी महाराज की 150 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आरक्षण के जनक, दलितों-पिछड़ों के मसीहा, सामाजिक न्याय के पुरोधा छत्रपति शाहू महाराज की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के सामाजिक चिंतकों, किसानों और नौजवानो ने अपनी सहभागिता निभाई।
यह कार्यक्रम डॉ. राघवेन्द्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि अधिवक्ता जितेंद्र सिंह पटेल ने कहा की क्षत्रपति शाहूजी महराज की एक सोच ने इस देश की दिशा और दशा बदल दी और जो कुछ भी आज सामाजिक न्याय दिख रहा वह उन्हीं की बदौलत मिला हैं।
कार्यक्रम में डॉ. राघवेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि कहा कि छत्रपति शाहू महाराज ने देश को एक ऐसी दिशा दी जिससे गांव का समाज सजग हुआ। उसे सामाजिक दासता की बेडिय़ों से मुक्ति का मार्ग मिला। आज का युवा वर्ग उस मार्ग को भूलकर भटक रहा हैं, जिसके चलते वह परेशान हैं। बेरोजगारी का दंश झेल रहे आज के युवाओं को शाहूजी महाराज को पढऩे की जरूरत हैं। युवा सचेत नहीं हुआ तो वह उसी सामाजिक दासता का शिकार हो जायेगा जिसे शाहूजी महाराज ने खत्म कर दिया था। सवरू पटेल, इंद्रिश सिद्धीकी, अयोध्या लाल श्रीवास्तव, राम किशुन प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पंचम सिंह, गणेश पटेल, वीपी गुप्ता, सीताराम मौर्य, रामजतन पटेल, विक्रम पटेल, गुड्डू पटेल, रामबहाल सिंह, अनिरुद्ध शर्मा आदि मौजूद थे।
Leave a comment