Home बस्ती ग्राम पंचायत बहादुरपुर में सात-आठ ठेका मजदूर कर रहे काम, 251 मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी हाजिरी
बस्तीमुख्य समाचार

ग्राम पंचायत बहादुरपुर में सात-आठ ठेका मजदूर कर रहे काम, 251 मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी हाजिरी

Share
Share

बहादुरपुर (बस्ती) ग्राम पंचायत बहादुरपुर में मनरेगा एक्ट की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसमें ग्राम प्रधान मो. इमरान, रोजगार सेवक अनिल कुमार यादव, सचिव फिरोज खान एवं तकनीकी सहायक राम सिंह की मिलीभगत के आरोप हैं।


ग्रामीणों का कहना है कि सात-आठ ठेका मजदूरों के सहारे 251 मनरेगा मजदूरों की आनलाइन हाजिरी लगाई जा रही है। इसमें रोजगार सेवक अनिल कुमार यादव की अहम भूमिका निभा है। ठेका मजदूरों ने खुलासा किया कि वे सात-आठ मजदूर मिलकर ग्राम पंचायत बहादुरपुर के समस्त मनरेगा कार्यों के साथ अन्य कार्य करते हैं।


सूत्रों के मुताबिक इस खेल का कर्ताधर्ता रोजगार सेवक अनिल कुमार यादव को बताया जा रहा है। आरोप है कि वह मनरेगा मजदूरों को पै साइड पर ले जाकर ऑनलाइन मनरेगा कार्यों के फर्जी फोटो अपलोड करता है। मनरेगा मजदूरों के फर्जी फोटो द्वारा फर्जी भुगतान की तैयारी चल रही है ।


ग्राम पंचायत बहादुरपुर में चार स्थानों पर मनरेगा के तहत ऑनलाइन मस्टर रोल जारी है। चारों को मिलाकर 251 मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है। पड़ताल में एक जगह दूसरे जिले के साथ ठेका मजदूर कार्य करते मिले। अन्य तीन स्थानों पर एक भी मनरेगा मजदूर कार्य करते नहीं मिला। इस संबंध में ग्राम प्रधान मो. इमरान ने फोन के माध्यम से बताया कि हम बाहर हैं।


रोजगार सेवक अनिल कुमार यादव से जानकारी प्राप्त कर लीजिए। रोजगार सेवक अनिल यादव ने कहा कि वर्तमान में सात-आठबाहरी मजदूर ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे हैं। आज सभी जगह का ऑनलाइन मस्टर रोल पूर्ण हो जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों के सहयोग से भुगतान होगा। सचिव फिरोज खान ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से अभी हम कार्यस्थल पर नहीं जा पाए हैं। तकनीकी सहायक राम सिंह ने कहा कि अस्वस्थ होने के कारण ब्लॉक पर नहीं आ रहे हैं। उक्त प्रकरण में प्रभारी खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने कहा कि जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
झांसीमुख्य समाचार

तहसील मुख्यालय टहरौली के सामने आमरण अनशन का हुआ शुभारंभ

 भारतीय मीडिया महासंघ ने किया समर्थन  झांसी। तहसील टहरौली के कार्यालय के...

लखनऊमुख्य समाचार

आईएमआरटी में एमबीए के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव ने किया संबोधित, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक गत मंगलवार को बाराबंकी...