मानक विहीन ईंट भट्ठे पर एसडीएम का चला चाबुक
चंदौली, सकलडीहा। क्षेत्र के चकिया बिहारी मिश्र स्थित ईंट भट्ठे को मानक विहीन पाए जाने पर एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए भट्ठे को सीज कर दिया। इसके साथ ही मौजूद कच्ची व पक्की ईटों को जेसीबी से ध्वस्त कराया। जानकारी के अनुसार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मानकों को पूरा करने के बाद ही भट्ठे के संचालन का परमिशन दिया जाता है वहीं, कई भट्ठे मानक न पूरा होने की स्थिति में बंद हो गए।
तहसील क्षेत्र के चकिया बिहारी मिश्र स्थित ईंट भट्टे द्वारा रॉयल्टी व प्रदूषण के मानकों को पूरा न करने पर एसडीएम द्वारा उसे सीज करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही मौजूद लगभग 40 हजार ईटों को जेसीबी और ट्रैक्टर से ध्वस्त कराया गया। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि मानक विहीन ईट भट्ठे पर जुर्माना सहित विधि कार्रवाई की गई। इसके साथ ही इस तरह के मानक विहीन ईट भ_ों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment