बहराइच के रिसिया इलाके में हुआ हादसा
बहराइच। बहराइच-नानपारा हाईवे पर तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल उसकी बहन व भांजी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस को घेर लिया तो चालक मौके से भाग निकला।
रिसिया के रविदास नगर निवासी सुहैल (21) बुधवार शाम बाइक से मटेरा के जोलाहनपुरवा निवासी फुफेरी बहन नसरुजहां (40) को उसके घर छोडऩे जा रहा था। साथ में सुहैल की भांजी नसीमुन (16) भी थी। रिसिया मोड़ पर बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी।
इस हादसे में सुहेल बाइक समेत बस के अगले हिस्से में फंस गया। भागने की कोशिश में चालक बस को दौड़ाता रहा। इससे सुहैल की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल नसरुजहां व नसीमुन को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां दोनों की मौत हो गई।
Leave a comment