लखनऊ-वाराणसी ट्रैक पर निहालगढ़ स्टेशन का मामला
अमेठी। पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का इंजन तकनीकी कारणों से बृहस्पतिवार सुबह निहालगढ़ स्टेशन के पास फेल हो गया। इससे ट्रेन रुक गई। करीब दो घंटे बाद मालगाड़ी का इंजन जोडक़र ट्रेन को आगे रवाना किया।
पाटिलपुत्र सेचंडीगढ़ जा रही ट्रेन निहालगढ़ स्टेशन के पास पहुंची थी तभी उसका इंजन फेल हो गया। पायलट ने इस बारे में स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। इसके बाद कंट्रोल रूम को बताया गया। इसके बाद सिंदुरवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन मंगाया गया। उसइंजन को ट्रेन से जोड़ा गया जिसके बाद ट्रेन को निहालगढ़ से आगे रवाना किया। करीब दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
Leave a comment