धानेपुर क्षेत्र के तुलसीरामपुरवा में हुई घटना
गोंडा। धानेपुर क्षेत्र के तुलसीराम पुरवा गांव में सोमवार देर रात एक युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर एएसपी, सीओ व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
पिता ने भाई व भतीजे पर बेटी का हत्या का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ युवती के मामा ने उसके पिता व सौतेली मां पर हत्या का आरोप लगाया है।
तुलसीराम पुरवा निवासी राजेश शुक्ल की बेटी श्वेता (20) की सोमवार देर रात घर में सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। राजेश शुक्ल ने पुलिस को बताया कि आधी रात के बाद उनकी नींद खुली तो देखा कि उसके भाई व भतीजा सहित चार लोगों ने श्वेता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। राजेश ने भागकर गांव में लोगों को जगाया। इसी बीच आरोपी भाग निकले। श्वेता के गले को धारदार हथियार से रेता गया था।
सूचना पर पुलिसकर्मियों ने युवती को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, सीओ सदर शिल्पा वर्मा व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। राजेश शुक्ल ने हत्या का आरोप लगाते हुए भाई, भतीजे समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
उधर, मोतीगंज क्षेत्र के खिरईखिरवा गांव निवासी युवती के मामा विजय मिश्रा का कहना है कि श्वेता के पिता राजेश शुक्ला व सौतेली मां किरन शुक्ला ने उसकी हत्या की है। पुलिस आरोपी भाई व भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Leave a comment