जिलाधिकारी ने संरक्षित किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या का पुराना वैभव धीरे धीरे वापस लौटने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार त्रेतायुगीन इस वैभवशाली नगरी को अलौकिक रूप देने के प्रयास में जुटी हुई है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा अयोध्या धाम के विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक मठ-मंदिरों, आश्रमों, भवनों एवं कुंडों आदि की ऐतिहासिक वास्तुकलाओं को संजोन-संवारने एवम् संरक्षित करने हेतु किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल ने बताया कि चौरासीकोसी, चौदहकोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्गों के समीप, किनारे स्थित पर्यटन स्थलों यथा पौराणिक कुण्डों, आश्रमों आदि के पर्यटन विकास, निर्माण एवं जीर्णाेद्धार का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।
चौरासीकोसी, चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्गों के किनारे स्थित लक्ष्मीसागर कुंड, वैतरणी कुंड, निर्मली कुंड, गिरजा कुंड, विघ्नेश्वर नाथ शिव मंदिर एवं विभीषण कुंड, सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, छोटी देवकाली, नागेश्वर नाथ मंदिर, क्षीरेश्वर नाथ मंदिर, मुंडा शिवालय, दन्तधावन कुंड, प्रहलाद कुंड, जानकी कुण्ड, मौनी बाबा आश्रम, कौशल्या घाट, विद्या देवी कुंड, सीता कुंड, दशरथ कुंड दुग्धेश्वर कुण्ड (सीताकुंड), महर्षि वामदेव आश्रम, जन्मेजय कुंड, नरकुंड, महर्षि वेद व्यास गेट गौराघाट, महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब, त्रिपुरारी कुंड, दशरथ समाधि स्थल, नंदीग्राम भरतकुंड, श्रवण कुमार आश्रम, आस्तिक आश्रम, ऋषि च्यवन आश्रम, मेधा ऋषि आश्रम, श्री बंधु बाबा आश्रम व महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब पर पर्यटन सुविधाओं का कार्य किया जा रहा है।
इसमें से सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, छोटी देवकाली, नागेश्वरनाथ मन्दिर, मुण्डा शिवाला, सिद्धेश्वर मन्दिर, जानकी महल का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी के साथ ही दंतधावन कुण्ड 85 प्रतिशत, सीताकुण्ड 70 प्रतिशत, विद्यादेवी कुण्ड 90 प्रतिशत, दशरथ कुण्ड 50 प्रतिशत, गिरिजा कुण्ड 70 प्रतिशत, लक्ष्मीसागर कुण्ड 50 प्रतिशत, विभीषण कुण्ड 40 प्रतिशत, मेधा ऋषि आश्रम 45 प्रतिशत, ऋषि च्यवन मुनि आश्रम 55 प्रतिशत, जन्मेजय कुण्ड 80 प्रतिशत, दुग्धेश्वर कुण्ड (सीताकुण्ड) 75 प्रतिशत, विघ्नेश्वर नाथ मन्दिर 20 प्रतिशत, नन्दीग्राम भरतकुण्ड 80 प्रतिशत, वैतरणी कुण्ड 10 प्रतिशत, महर्षि वेद व्यास गेट गौरा घाट 90 प्रतिशत, महर्षि वामदेव कुण्ड 80 प्रतिशत व आश्रम 70 प्रतिशत, आस्तीकन आश्रम 70 प्रतिशत, श्रवण कुमार आश्रम 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
Leave a comment