लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने दबोच लिया। दो अन्य बदमाश भाग निकले। घायल बदमाश राकेश सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार क्राइम टीम को जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं जिस पर चिनहट इंस्पेक्टर और क्राइम टीम उनकी तलाश में इलाके में पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग की जिस पर जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और दो भागने में कामयाब हो गए।
Leave a comment