Home कौशांबी कौशाम्बी में भीषण गर्मी का कहर, नौ लोगों ने तोड़ा दम
कौशांबीमुख्य समाचार

कौशाम्बी में भीषण गर्मी का कहर, नौ लोगों ने तोड़ा दम

Share
Share

कौशाम्बी। भीषण गर्मी की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत नौ लोगों की जान चली गई। इनमें सात लोगों की मौत चार घंटे के दौरान हुई।


संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लालापुर निवासी राममिलन (३५) पुत्र शीतल की लू लगने के कारण तबीयत बिगड़ गई। परिजन गंभीर हालत में उन्हें लेकर मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इलाज शुरू होने के १५ मिनट बाद राममिलन ने दम तोड़ दिया। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के निजाम का पूरा की रहने वाली सारिका बनो (७०) पत्नी इच्छन हैदर भी नौतपा का शिकार हो गई। मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां आधे घंटे बाद उनकी भी मौत हो गई।


करारी थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी हीरालाल (७०) पुत्र राम भजन को अचानक तेज बुखार आया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचते इसके पहले उनकी सांसे थम गई। कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर काजी गांव के रहने वाले जैनुद्दीन (६०) पुत्र अब्दुल खालिक पैरालाइसिस अटैक से जूझ रहे थे। गर्मी के कारण अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।


पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बरुआ निवासी राकेश कुमार (५०) पुत्र लोकपाल, सैनी थाना क्षेत्र के गनपा की रहने वाली कौशल्या देवी (३२) पत्नी नरेंद्र कुमार, महेवा घाट थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी जय बंधन (६५) पुत्र झुरई को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


सीएमएस डॉ. एसके शुक्ला ने बताया २ मरीज को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्हें लू लगने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा जो भी लोग अस्पताल ले गए, वह मृत हालत में थे, उनकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। कार्रवाई के लिए संबंधित थाना पुलिस को सूचित किया गया है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
कौशांबी

जिलाधिकारी प्रयागराज ने किया रैन बसेरो का औचक निरिक्षण

जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ ने मंगलवार को प्रयागराज रेलवे स्टेशन के...

कौशांबी

स्वच्छ प्रयागराज- सुव्यवस्थित महाकुम्भ की परिकल्पना को साकार करेगा बायो सीएनजी प्लांट: मुख्यमंत्री

प्रयागराज, 31 दिसंबर:- स्वच्छ और सुव्यवस्थित महाकुम्भ की परिकल्पना के साथ नैनी...

कौशांबी

महाकुम्भ से पहले अतिक्रमण मुक्त हो प्रयागराज, अभियान चलाकर करें कार्यवाही: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ में प्रत्येक तीर्थयात्री और पर्यटक की...