मिर्जापुर के चील्ह क्षेत्र का मामला
मिर्जापुर। जिले में प्रधानमंत्री के चित्र के साथ अभद्रता करने का एक मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने पर इसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
चील्ह क्षेत्र के मलाधरपुर गांव निवासी करन जायसवाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें युवक प्रधानमंत्री के पोस्टर से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। चुनाव प्रचार के लिए दीवार पर लगे बैनर को दो युवक फाड़कर जमीन पर फैलाकर प्रधानमंत्री के चित्र पर पैर से मार रहे थे।
चील्ह थाने के गेगराव गांव निवासी सौरभ यादव तथा रोहित यादव के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सौरभ यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष रीता यादव ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और दूसरे की तलाश की जा रही है।
Leave a comment