Home सिद्धार्थनगर राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ
सिद्धार्थनगर

राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ

Share
Img 20231218 Wa0212
Share

सिद्धार्थनगर   राजस्व कार्यो एवं कर-करेत्तर, मुख्यमंत्री डैसबोर्ड की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी  पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी  जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। 

सिद्धार्थनगर  l जिलाधिकारी  पवन अग्रवाल द्वारा राजस्व वादो की समीक्षा की गयी तथा उसका निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी  पवन अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित समस्त एस0डी0एम0 व तहसीलदार को तहसीलों की मासिक रिपोर्ट समय से भेजने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिया कि राजस्व की वसूली मे तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वरासत कार्यो में प्रगति लाकर पूर्ण कराये वरासत के प्रकरण लम्बित न रहे। जिलाधिकारी  पवन अग्रवाल द्वारा विभिन्न विभागो की प्रगति ठीक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभागो की वसूली बढ़ाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। आबकारी विभाग को वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, बाट-माप, विद्युत खनन विभागो के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने बाट-माप तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को बाजारो में दुकानो को चेक करने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, व्यापार कर, वन विभाग, मण्डी समिति, खनन विभाग, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। बाजारो/चौराहो से अतिक्रमण हटवाने तथा एण्टी भू माफिया को चिन्हित कर कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया गया। स्वामित्व योजना/कृषक दुर्घटना के प्रकरण लम्बित न रहे। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि कोई भी आवेदन के प्रकरण लम्बित न रहे उसका समय से निस्तारण करायें। समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि आय, जाति, निवास आदि के आवेदन का समय से निस्तारण करायें कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। आईजीआरएस के प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारित करें। 

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, डी0एफ0ओ0 के0 पुष्प कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, ए0आई0जी0 स्टाम्प राजेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु, एसओसी मेघवरण, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर आर0के0कुशवाहा, वाणिज्यकर अधिकारी, रवीन्द्र श्रीवास्तव तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
मुख्य समाचारसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में कई योजनाओं पर हुई चर्चा

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में गुरुवार को खुनियाव ब्लॉक कार्यालय...

मुख्य समाचारसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : डीएम ने किया सिरसिया के खूनियाव मार्ग का औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। शान्तीनगर से सिरसिया विकासखंड के खुनियाव मार्ग का जिलाधिकारी डॉ. राजा...

मुख्य समाचारसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। जिले में स्वतंत्रता दिवस...

मुख्य समाचारसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम प्रधान ने बच्चों को दिए उपहार

सिद्धार्थनगर। जिले में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी...