प्रधानमंत्री की यात्रा से प्रगाढ़ होंगे दोनों देशों के रिश्ते
नई दिल्ली। इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) का मानना है कि प्रधानमंत्री की रूस की यात्रा से नई इबारत लिखी गई है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ संबंध तो बढ़े ही हैं, साथ ही व्यापार में नई संभावनाएं भी पैदा होंगी।
इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट डॉ. कैलाश बिहारी सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री की रूस यात्रा के दौरान कई घोषणाएं की गईं जो भारतीय हितों के अनुकूल हैं। रूस में दो नए वाणिज्यिक दूतावास खोलने का एलान किया गया है। इससे रूस में हमारी गतिविधि और तेजी से बढ़ जाएगी। कारोबार, पर्यटन आदि से जुड़े कामकाज में इजाफा होगा।
डॉ. कैलाश बिहारी सिंह ने कहा कि भारत और रूस का आपसी कारोबार दोनों देशों को काफी करीब ला चुका है। भुगतान की समस्या है जिसका हल भी निकाला जाएगा। निश्चित तौर पर रूस पर प्रतिबंधों के बावजूद आपसी सहयोग से आगे बढऩे लिए कई समझौते हुए हैं।
इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिंडेट ने कहा है कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रिश्तों में और गर्माहट आई है। विज्ञान प्र्रौद्योगिकी और पीपुल टु पीपुल कॉन्टैंक्ट यानी आम लोगों के स्तर पर आपसी संबंध को आगे बढ़ाने पर रजामंदी के नजरिए से देखा जाएगा। रूस पर लगे प्रतिबंधों की वजह से आने वाली दिक्कतों के लिए भारत का आपसी सहयोग जारी रहेगा। इससे दोनों देशों के बीच नई इबारत लिखी जाएगी।
Leave a comment