Home लखनऊ आईएमआरटी में एमबीए के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत
लखनऊमुख्य समाचार

आईएमआरटी में एमबीए के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत

Share
Share

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव ने किया संबोधित, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन


लखनऊ। गोमतीनगर स्थित उत्तर भारत के प्रतिष्ठित बिजनेस कॉलेज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च एण्ड टेक्नालॉजी (आईएमआरटी) में गत शनिवार को एमबीए के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कॉलेज में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्रों को संस्थान की शैक्षिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। इसके बाद छात्रों के एडमिशन संबंधी सभी दस्तावेजों का संकलन भी कराया गया।


कार्यक्रम में करीब दो सौ नये छात्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन एवं रिटायर्ड आईएफएस अफसर देशराज बंसल ने छात्रों का अभिवादन किया। संस्था की परंपरा का पालन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत कोर्स कोआर्डिनेटर द्वारा प्रस्तुत सौहार्दपूर्ण स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को संस्था के नियमों और विनियमों से परिचित कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एवं भारत के पूर्व निर्वाचन आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय एवं लूलू मॉल लखनऊ के एचआर एंड ट्रेनिंग प्रबंधक सौरभ वर्मा उपस्थित रहे।


अनूप चन्द्र पाण्डेय ने अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किए। छात्रों को मैनेजमेंट के गुर सिखाये। समय के सदुपयोग का महत्व बताया। कहा कि सकारात्मक सोच से ही जीवन में सकारात्मकता आती है। उन्होंने कहा कि शुरूआती समय छात्रों के लिए चुनौती भरा होता है किन्तु आत्मविश्वास उन्हें हर मोड़ पर आगे बढऩे का हौसला देता है। सौरभ वर्मा ने शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में 16 वर्षों से सेवारत संस्थान आईएमआरटी कॉलेज के कार्यों की सराहना की। छात्रों को एक बेहतर भविष्य के लिए तैयारी करने की प्रेरणा दी। बताया कि जिन्दगी में गाईडेंस और सपोर्ट की जरूरत होती है।


संस्थान के चेयरमैन एवं पूर्व आईएफएस अफसर देशराज बंसल ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। नये छात्रों का अभिवादन करते हुए कुछ प्रेरणादायक जीवनियों के माध्यम से छात्रों को छोटी-छोटी आदतों में सुधार करने और जिन्दगी में कभी हार न मानने की सीख दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि जीवन मरण तो हमारे हाथ में नहीं है किन्तु जिन्दगी कैसी गुजारनी है यह हमारे अपने निर्णय पर निर्भर है। हमें हर चीज को जानने की जिज्ञासा होनी चाहिए। छोटे-छोटे प्रयासों से ही बड़ी सफलता मिलती है। अपने प्रेरणादायक वाक्यों से छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया।


मालूम हो कि उत्तर भारत में आईएमआरटी शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्थान है। इसके साथ कॉलेज ऑफ इनोवेटिव मैनेजमेंट एण्ड साइंस भी संचालित है। इसके पाठ्यक्रम एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीकाम, बीकाम आनर्स एवं बीएड में लगभग 2000 छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सभी शिक्षकों से परिचित कराया गया। इस विशेष अवसर पर आईएमआरटी के छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सभी कार्यक्रमों का संचालन निदेशक सुनील श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में समस्त फैकल्टी एवं स्टॉफ के सामूहिक प्रयास से किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
झांसीमुख्य समाचार

तहसील मुख्यालय टहरौली के सामने आमरण अनशन का हुआ शुभारंभ

 भारतीय मीडिया महासंघ ने किया समर्थन  झांसी। तहसील टहरौली के कार्यालय के...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक गत मंगलवार को बाराबंकी...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक मंगलवार को बाराबंकी जिला...

मुख्य समाचारलखनऊ

समाज के उत्थान के लिए करेंगे हर संभव प्रयास : डॉ. अनूप श्रीवास्तव

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे कायस्थ पाठशाला राजधानी। लखनऊ...