भारतीय मीडिया महासंघ ने किया समर्थन
झांसी। तहसील टहरौली के कार्यालय के सामने गुरूवार को समय 1 बजे आमरण अनशन करने वाले बाबू सिंह यादव पत्रकार, जहर सिंह यादव, भारतीय मीडिया महासंघ झांसी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति को हरगोविंद कुशवाहा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहन कर स्वागत किया व फीता काटकर आमरण अनशन पर बैठे लोगों का उत्साह वर्धन किया
निम्न मांगो को लेकर आमरण अनशन जारी है
बुंदेलखंड प्रांत बनाओं,टहरौली को जिला बनाओं,टहरौली को विकासखंड बनाने हेतु टहरौली बमनुआ को नगर पंचायत का दर्जा देने हेतु राजकीय महाविद्यालय का सरकारी भवन टहरौली में बनाने को शासन तक भेजने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भारतीय मीडिया महासंघ तहसील महासचिव अंकित गौतम, भारतीय मीडिया महासंघ तहसील अध्यक्ष टहरौली संजय कुशवाहा, भारतीय मीडिया महासंघ तहसील प्रभारी टहरौली पुष्पेंद्र कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा, संजय चिरगांव, गौरव कुशवाहा ,राजेश कुशवाहा ,राष्ट्रपाल सिंह यादव एडवोकेट, शिवमोहन एडवोकेट, घनश्याम दास यादव एडवोकेट, दिनेश पाल, मिथलेश पाल ,विवेक यादव, सोनू गुप्ता, चंद्रभान एडवोकेट ,रामचरण कुशवाहा, धर्मपाल सिंह एडवोकेट ,अजय कुमार एडवोकेट सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।
Leave a comment