लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक मंगलवार को बाराबंकी जिला मुख्यालय पर हुई। इस बैठक में में समाजिक मुद्दों के साथ छात्रों, किसानों व संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। वरिष्ठ सदस्यों ने अपने सुझाव रखे और आगे की कार्ययोजना की रूप रेखा तैयार की गई।
बैठक में समिति के संरक्षक विवेक कुमार वर्मा, संस्थापक एवं अध्यक्ष कुलदीप कुमार पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी त्रिवेदीगंज सुशील पटेल लंबरदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, धीरेंद्र चौधरी, महेश कुमार वर्मा प्रधान जलालपुर, जयभानु वर्मा प्रधान टेसुवा, अंकित वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, अमन वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा, कौशल यादव, सुमित कुमार के साथ अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने विचार व्यक्त किए।
Leave a comment