सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने मोहर्रम, श्रावण मास तथा कावड़ यात्रा के मद्देनजर थाना क्षेत्र डुमरियागंज के ग्राम हल्लौर, वेवां मुस्तफा स्थित मन्दिर-मस्जिद, जुलूस मार्ग, कर्बला व अन्य संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से आपस में सौहार्द बनाये रखने व भाईचारे के साथ आयोजन करने की अपील की।
जिलाधिकारी ने ताजिया जुलूस, महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की ड्युटी लगाये जाने एवं कावडिय़ों के आने-जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया। डीएम के निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज व प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Leave a comment