तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज
अयोध्या। एक महिला सिपाही ने पुरूष सहकर्मी पर छेडख़ानी करने, शादी के लिए दबाव बनाने के साथ ही मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला सिपाही की तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
महिला सिपाही की तहरीर के अनुसार नगर कोतवाली में तैनात सिपाही अंकित कुमार यादव से सरकारी काम के कारण उससे मुलाकात होती रहती थी। अंकित ने बार-बार उस पर शादी का दबाव बनाता रहता था। मना करने पर फोन करके परेशान करता रहता था। 23 मई को ड्यूटी पर जाते समय अपनी मोटरसाइकिल पर डरा-धमका कर बैठा लिया। शादी के लिए दबाव बनाने लगा।
साकेत महाविद्यालय के पास उसका फोन तोड़ दिया तथा मोटरसाइकिल चढ़ा दी और मारा पीटा। उसी दिन आरजेबी परिसर में ड्यूटी स्थल पहुंच कर धमकाते हुए साथ चलने को कहा। साथ जाने पर उदया स्कूल के पास तथा गुप्तार घाट पर मारपीट किया। इसके बाद महिला सिपाही छुट्टी पर अपने घर चली गई। वापस आने पर पुन: उसका पीछा करने लगा। 18 जून को फोन पर अंकित ने महिला सिपाही से गाली गलौज की।
गत 21 जून को गुलाबबाड़ी के पास पुन: शादी के लिए दबाव बनाते हुए अभद्रता व छेडख़ानी की जिससे भीड़ जमा हो गई। इस पर वह बच कर निकल गई। इस मामले में सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला आरक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Leave a comment