पुलिस और सीआरपीएफ के रंगरूटों ने शांति व्यवस्था बनाये रखने का दिया संदेश
सकलडीहा, चंदौली। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जांच पड़ताल तेज कर दिया गया है। सोमवार को कोतवाल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने सड़क पर पैदल फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों केा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की अपील किया। पुलिस ने सकलडीहा के साथ डेढ़ावल, नईबाजार सहित अन्य कस्बा में फ्लैग मार्च किया। वही स्टैटिक मजिस्टे्रट की टीम जगह जगह वाहनों की सधन तलाशी लिया।
आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिये पुलिस प्रशासन जुट गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फूंडे और पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार के निर्देश पर कोतवाली पुलिस सीआरपीएफ के रंगरूटों के साथ सकलडीहा, धरहरा, डेढ़ावल, नईबाजार, डेढ़गांवा सहित अन्य कस्बा और भीड़ भाड़ इलाके में पैदल फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया। चेताया कि लायन आर्डर का उलधंन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई किया जायेगा। हर हाल में शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार सिंह, धर्मदेव सिंह,चौकी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह,विजय राज सहित अन्य रहे।
Leave a comment