सपा मुखिया ने जनसभा को किया संबोधित
कुशीनगर। सातवें चरण में एक जून को होने वाले मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को कुशीनगर पहुंचे जहां नवीन सब्जी मंडी में पिंटू सिंह सैथवार के पक्ष में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ।
अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, मैं भगवान् बुद्ध की धरती को नमन् करता हूँ। ये धरती हमेशा क्रन्तिकारी रही है कुशीनगर की जनता इस बार पिंटू सिंह को भारी मतों से जीता कर भेजने जा रही है। लोकतंत्र में असली ताकत कोई है तो वो जनता है। बीजेपी ४०० पार का नारा देकर संविधान बदलना चाह रही है। रोटी, कपडा और मकान सबसे पहले बचाना है। जो लोग संविधान बदलने के लिए निकले है जनता उन्हें बदलने जा रही है।
डबल इंजन की सरकार कुशीनगर आते-आते धुंआ फेंकने लगी। यहाँ के किसानो ने समय-समय पर सत्ता का बदलाव किया है। किसानो के ऊपर महंगाई की मार पड़ रही है। बीज, खाद सहित कीटनाशक भी काफी महंगा हो गया है। किसानों के फसल का उचित मूल्य भी सरकार नहीं दे रहा है। हम किसानों के उपज का उचित कीमत देंगे। दिल्ली की सरकार बनी तो हम नई चीनी मिल लगाएंगे। जितनी भी परीक्षाएं बीजेपी सरकार के समय में हुई, सबके पेपर लीक करा दिए। सरकार ने पेपर लीक करा कर नौजवानों के एक तिहाई उम्र ख़त्म कर दी।
उन्होंने कहा कि आने वाले चार जून को हमारी सरकार बनेगी तो अग्निवीर योजना को ख़त्म कर स्थाई नौकरी देंगे। बीजेपी ने सबको धोखा दिया है और अपने लोगों को फायदा दिया है। हर बोरी से पांच और १० किलो खाद की चोरी बीजेपी सरकार ने कर दी। नैनो यूरिया वाले देश छोड़ कर भाग गए है।
आप अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए सरकार चुनिए। गठबंधन की सरकार को हर जगह समर्थन मिल रहा है ।
बड़े- बड़े कार्यक्रम करके उद्योगपतियों से सिग्नेचर करा कर आज उन्हें भी धोखा दे दिए। ४०० पार का नारा देने वाले हारने जा रहे है। हम एमएसपी की गारंटी दे रहे है । जैसे ही सरकार बदली बीजेपी ने सभी योजनाओं को बंद कर दिया। माताओं- बहनों के खाते में एक लाख रुपये देंगे। हम गरीबो को चार जून के बाद राशन की मात्रा बढ़ाएंगे और उन्हें पौष्टिक राशन देंगे। पैकेट का आटा और डाटा फ्री में देंगे। आप लोग मदद करिये कुशीनगर से पिंटू सिंह को जिता जिताइए। ये सरकार वालों ने जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है उसको बेच देंगे। आप लोग सतर्क रहिये क्योंकि कुशीनगर का एयरपोर्ट भी बिक जाएगा। सरकारी नौकरियों को ये बीजेपी वाले आउटसोर्सिंग कर दिया।
Leave a comment