Home देवरिया डीएम की अध्यक्षता में तहसील भाटपाररानी सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन
देवरिया

डीएम की अध्यक्षता में तहसील भाटपाररानी सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

Share
Img 20231216 Wa0376
Share

कुल 49 शिकायती प्रार्थना पत्र हुए प्राप्त, जिसमे से 05 का मौके पर किया गया निस्तारण

समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्रवाई-डीएम

देवरिया। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में माह दिसम्बर के तृतीय शनिवार को तहसील भाटपाररानी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा जनता की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
         जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल अपने हलके में नियमित रूप से भ्रमणशील रहें। भूमि विवादों का समाधान कराएं। खलिहान की भूमि, चकरोड अथवा नाला सहित सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह के अतिक्रमण को हटवाए तथा उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली अधिकांश शिकायतें पैमाइश, पारिवारिक संपत्ति विवाद, खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़ी होती है यदि लेखपाल अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे तो शिकायतों की संख्या में भी कमी आएगी । उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण आज नहीं हो सका है उनका एक सप्ताह के अंदर शासन की मंशानुसार गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो समस्याएं जिस स्तर की हैं उनका समाधान उसी स्तर पर सुनिश्चित किया जाए।
         पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुडे मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।
        तहसील भाटपाररानी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 49 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग के 36, पुलिस विभाग के 06, तथा अन्य विभाग के 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। अवशेष 44 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को समाधान के निर्देश के साथ सौंपा गया।
       सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम हरिशंकर लाल, एसडीएम न्यायिक गिरीश झा, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
देवरियामुख्य समाचार

देवरिया : समाज सुधारक चौधरी नरसिंह पटेल अज्ञानी को दी श्रद्धांजलि

देवरिया। जनपद के परशुराम चौक सीसी रोड पर आयोजित एक सभा के...

देवरियामुख्य समाचार

फुटपाथ-पटरी दुकानदारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

देवरिया। सोमवार को व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान मे व्यापार मंडल...

देवरियामुख्य समाचार

हर घर तिरंगा अभियान देश के स्वाभिमान का प्रतीक

देवरिया। भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के...

देवरियामुख्य समाचार

राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन का महत्वपूर्ण अध्याय: डॉ शलभ मणि त्रिपाठी

‘काकोरी ट्रेन एक्शन डे’ शताब्दी महोत्सव मनाया देवरिया। काकोरी ट्रेन एक्शन डे...