निरीक्षण दौरान जिला जज के साथ डीएम/एसपी/ सीजेएम रहे उपस्थित
कुशीनगर। मा0 जनपद न्यायाधीश कुशीनगर अशोक कुमार सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मा0 चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट कविता सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के द्वारा आज देवरिया जेल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जेल परिसर में जाकर सभी उच्चाधिकारियों ने जनपद कुशीनगर के कैदियों से मुलाकात की तथा उनसे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी, उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस क्रम में कैदियों के लिए खान पान की उचित व्यवस्था एवं चिकित्सीय व्यवस्था की गुणवत्ता का भी निरीक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया। जिला जज महोदय द्वारा कैदियों से बात की गयी और पूछा गया कि कोई दिक्कत तो नहीं है, स्वास्थ्य सुविधाएं , जमानत की स्थिति, वकील आदि के बारे में जायजा लिया।महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा बच्चो को उपहार तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
सभी उच्चाधिकारियों ने देवरिया जेल में कुशीनगर के कैदियों से मुलाकात कर उनके मामले के विधिक पहलुओं व समस्याओं के बारे में पूछताछ की ,उनके जमानत के संदर्भ में जानकारी ली तथा उनका समाधान भी बताया। जिन कैदियों को अपने मामले में वकील की जरूरत थी, उन्हें नोट करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कैदियों से संवाद करते हुए कैदियों के लिए चिकित्सक व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के संदर्भ में जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में चिकित्सक डॉ आनंद मणि त्रिपाठी से मा0 जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा हार्ट, शुगर आदि के मरीजों के संबंध में पूछताछ की, उचित उत्तर नही देने के कारण कड़ी नाराजगी वयक्त की गई। वैसे कैदी जिनके कोई रिश्तेदार नहीं है उनके जमानत की पैरवी के संदर्भ में सरकारी वकील की व्यवस्था के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ल, जेलर राजकुमार, उप जेलर श्रीमती वंदना, शिवनाथ पांडे, चिकित्सक डा आनंद मणि त्रिपाठी, डा0 आरिफ आदि अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Leave a comment