अस्पताल में भर्ती, पिकअप में सात गोवंशीय पशु व असलहे बरामद
कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर छपरा भगत कट के पास शनिवार को चेकिंग के दौरान गोरखपुर की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस पर पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें अब्दुल शाह निवासी बाजू पट्टी बैजनाथपुर थाना कसया जनपद कुशीनगर और सुफियान आलम उर्फ महमूद निवासी कुचिया मठिया थाना पटहेरवा कुशीनगर घायल हो गए। दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अभियुक्तों के पास एक पिकअप वाहन, दो तमंचे, छह कारतूस, चार खोखा, १० हजार पांच सौ रूपए और सात गोवंशीय पशु, एक फोन, एक लकड़ी का ठीहा, एक रस्सी, बांका आदि बरामद किया।
Leave a comment