Home जालौन गेंदोली में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला 17 वर्षीय किशोर का शव
जालौन

गेंदोली में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला 17 वर्षीय किशोर का शव

Share
Share

परिजनों ने लगाया हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का आरोप

कोंच,जालौन । सर्किल के थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम गेंदोली में एक 17 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत पर एक पेड़ से लटकता हुआ मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को लटका देने का आरोप लगाते हुए शव को नीचे उतारे जाने का विरोध किया। मौके पर पहुंचे सीओ ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद समुचित कार्रवाई किए जाने की बात कही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या घटना को आत्महत्या ही मान रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गेंदोली निवासी 17 वर्षीय किशोर निशांत पुत्र दिनेश पांचाल गांव में ही पानी पूरी का हथठेला लगाता था। गुरुवार की सुबह घर से बाहर निकले ग्रामीणों को गांव से बाहर कुदारी मार्ग पर एक खेत पर लगे बबूल के पेड़ से तार के सहारे निशांत का शव लटकता देखा तो दंग रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना निशांत के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने निशांत की हत्या कर शव को लटका देने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ उमेश कुमार पांडे और थानाध्यक्ष नीलम सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को नीचे उतारने लगे। शव नीचे उतारे जाने का परिजन विरोध करने लगे जिस पर सीओ ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद समुचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। घटना को लेकर सीओ उमेश कुमार पांडे का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, जिसके बाद समुचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, मृतक किशोर निशांत के पिता दिनेश ने गांव के ही एक परिवार के कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि उन लोगों ने दो दिन पूर्व निशांत पर घर में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाया था और वे लोग उसके बेटे को तभी से खोज रहे थे। बुधवार की शाम में भी उन लोगों ने घर आकर बेटे के मिल जाने पर उसे मार देने की धमकी दी थी।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
जालौनमुख्य समाचार

दो बच्चों को छोड़कर पत्नी लापता, पति ने पुलिस को दी तहरीर

जालौन। पति के बीमार होने के बाद पत्नी किसी अन्य पुरुष से...

जालौन

नगर के सांस्कृतिक केंद्र टाउन हॉल में आयोजित कराई काव्य गोष्ठी

 पूर्व कैबिनेट मंत्री की आठवीं पुण्यतिथि पर निशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर,श्रद्धांजलि सभा...

जालौन

पुलिस मुठभेड़ में दो गौ तस्कर घायल, चार गिरफ्तार

तड़के करीब चार बजे गिरवर नगर इलाके में हुई मुठभेड़, कोतवाली पुलिस...

जालौन

मुख्य विकास अधिकारी ने किया ग्राम पंचायत टीहर व रामपुरा ब्लॉक का औचक निरीक्षण

रामपुरा, जालौन। मुख्य विकास अधिकारी भीम उपाध्याय ने गुरुवार को विकास खण्ड...