परिजनों ने लगाया हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का आरोप
कोंच,जालौन । सर्किल के थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम गेंदोली में एक 17 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत पर एक पेड़ से लटकता हुआ मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को लटका देने का आरोप लगाते हुए शव को नीचे उतारे जाने का विरोध किया। मौके पर पहुंचे सीओ ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद समुचित कार्रवाई किए जाने की बात कही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या घटना को आत्महत्या ही मान रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गेंदोली निवासी 17 वर्षीय किशोर निशांत पुत्र दिनेश पांचाल गांव में ही पानी पूरी का हथठेला लगाता था। गुरुवार की सुबह घर से बाहर निकले ग्रामीणों को गांव से बाहर कुदारी मार्ग पर एक खेत पर लगे बबूल के पेड़ से तार के सहारे निशांत का शव लटकता देखा तो दंग रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना निशांत के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने निशांत की हत्या कर शव को लटका देने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ उमेश कुमार पांडे और थानाध्यक्ष नीलम सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को नीचे उतारने लगे। शव नीचे उतारे जाने का परिजन विरोध करने लगे जिस पर सीओ ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद समुचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। घटना को लेकर सीओ उमेश कुमार पांडे का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, जिसके बाद समुचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, मृतक किशोर निशांत के पिता दिनेश ने गांव के ही एक परिवार के कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि उन लोगों ने दो दिन पूर्व निशांत पर घर में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाया था और वे लोग उसके बेटे को तभी से खोज रहे थे। बुधवार की शाम में भी उन लोगों ने घर आकर बेटे के मिल जाने पर उसे मार देने की धमकी दी थी।
Leave a comment