उरई, जालौन। राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के प्रांगण में गुरुवार को बीएससी नर्सिंग कालेज का भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। शासन व डी०जी०एम०ई० कि सहयता से मेडिकल कॉलेज उरई के प्रागंण में एक एकड़ भूमि पर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज खोलने हेतु दिया गया है। जिसका आज मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य आर के मौर्य, बीएससी नर्सिंग कालेज प्रधानचार्य डॉ रीना कुमारी व सीएमएस डॉ प्रशांत निरंजन,नोडल अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह नें मन्त्रोंउच्चारण संग पूजा और फावड़ा चलाकर के भूमि पूजन किया। यह भवन निर्माण का कार्य कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन झाँसी द्वारा होगा। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर आर के अग्निहोत्री, असिस्टेंट मैनेजर ओमवीर की देख रेख में भवन निर्माण का कार्य कराया जायेगा । यह बीएससी नर्सिंग कालेज का बजट 20.8 करोड़ की लागत से बनेगा, यह लगभग 2 साल में बनकर तैयार हो जायेगा। मेडिकल कॉलेज बनने से जहां जिले के लोगों को उपचार में सहूलियत होगी वहीं नर्सिंग कॉलेज संचालित होने से बीएससी नर्सिंग कोर्सेज की पढ़ाई की सुविधा जिले में ही मिलेगी। अभी वर्तमान में मेडिकल कालेज में चल रही बीएससी नर्सिंग कालेज में 60 सीट पर छात्र छात्रायें अध्ययन कर रहे है। इस अवसर पर सह आचार्य फॉरेँसिक डॉ चरक सांगवान, उप प्रधानाचार्या नर्सिंग उमामहेश्वरी पी. सहचार्या श्रीमति सुधा स्वामी, सहाचार्य श्रीमती स्वाती पाटनवाल, सहाचार्य नेहा सिंह, कॉलेज ऑफ नर्सिंग व ट्यूटर भानु शर्मा, आकाश पाल, भावना सक्सेना, केपल बाला, ओमप्रकाश शर्मा, दीपक गहलोत ट्यूटर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग व नर्सिंग कॉलेज के छात्र, छात्राएं इत्यादि उपस्थित रहे।
Leave a comment