नेशनल हॉस्पिटल लगातार घुटने का प्रत्यारोपण, कूल्हे का प्रत्यारोपण एवं अत्यन्त किटिकल हड्डी की सर्जरी कर इतिहास रचने का कर रहे काम
सोनभद्र। नेशनल हॉस्पिटल, सोनभद्र के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अखिलेश पटेल द्वारा सोनभद्र में सबसे ज्यादा कूल्हा प्रत्यारोपण कर इतिहास रचा। नेशनल हॉस्पिटल धर्मशाला रोड, मरीज मुराली सिंह पुत्र भीखू उम्र 62 वर्ष ग्राम बालडीह, पोस्ट राजपुर, ब्लॉक घोरावल, जिला सोनभद्र के मरीज का कूल्का पूर्णतः खराब हो गया था, जिसके वजह से मरीज को लेकर अभिभावक लगभग आह साल से परेशान थे और वाराणसी एवं सोनभद्र के विभिन्न स्थानों पर लाखों रूपये खर्च कर ईलाज करवाया, लेकिन मरीज को कोई राहत नही मिला।उपरोक्त मरीज की बिमारी को लेकर आसपास के चिकित्सकों ने नेशनल हॉस्पिटल सोनभद्र के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अखिलेश पटेल से सम्पर्क कर इलाज करवाने की सलाह दी मरीज के अभिभावक मरीज को लेकर नेशनल हॉस्पिटल सोनभद्र आये। नेशनल हॉस्पिटल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अखिलेश पटेल ने मरीज को देखने के बाद आश्वासन देते हुये कहा की मरीज का कूल्हा खराब हो गया है (ए०वी०एन० हिप) और बताया कि मरीज के कूल्हे का प्रत्यारोपण करना पड़ेगा कूल्हा प्रत्यारोपण के बाद मरीज ठीक हो जायेगा। सोनभद्र में जानेमाने वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अखिलेश पटेल द्वारा लगातार घुटने का प्रत्यारोपण, कूल्हे का प्रत्यारोपण एवं अत्यन्त किटिकल हड्डी की सर्जरी कर लगातार सोनभद्र में इतिहास रचने का काम कर रहे है।डॉ० अखिलेश पटेल के नेतृत्व में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत निःशुल्क कूल्हा का प्रत्यारोपण किया गया। मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य है, कूल्हा प्रत्यारोपण में डॉ० अखिलेश पटेल तथा उनकी टीम एवं नेशनल हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ० आर०पी० सिंह उपस्थिति रहे।
Leave a comment