सोनभद्र। एनआरएलएम से एमजी रवि ने बताया कि जनपद सोनभद्र के स्वयं सहायता समूह के द्वारा बकरी के दूध से निर्मित (गोट मिल्क सोप ) को देश के साथ-साथ विदेश में भी सराहना मिल रही है। जर्मनी जैसे विकसित देश में समूह के द्वारा बनाये गये साबुन को पसंद किया जा रहा है, वहां के नागरिकों को साबुन दिया गया साबुन का उपयोग करने के उत्पाद की सराहना कि जा रही है। समूह से समृद्धि की ओर जनपद की महिलाएं निरंतर आगे बढ़ रही हैं।
आज उनके द्वारा बनाया गया उत्पाद विदेश तक भी पहुंच रहे हैं जो यह दर्शाता है कि समूह की महिलाएं किस तरीके से आजीविका मिशन के माध्यम से धीरे-धीरे करके विकास की राह पकड़ रही हैं और अपने जीवन निर्वाह के साथ-साथ सुदृढ़ बनाने की ओर भी अग्रसर है। आजीविका मिशन के सभी अधिकारियों, मिशन निदेशक महोदया, जिला प्रशासन एवं जिला मिशन प्रबंधन इकाई के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है कि आज समूह की महिलाएं अपनी पहचान विदेश में भी बनाने में कामयाब हो गई।
Leave a comment