पटना। बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह के खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा कर दी है, वहीं हाल ही में लोकसभा का चुनाव जीतने वाले देवेश चंद्र ठाकुर और विवेक ठाकुर को भी वाइ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गयी है।
रिपोर्ट के आधार पर राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में तीनों की सुरक्षा बढ़ाकर जेड और वाइ श्रेणी करने का निर्णय लिया गया है।
सरकार के विशेष सचिव के सुहिता अनुपम की ओर से इससे संबंधित पत्र पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) को भेजा गया है. मंत्री लेशी सिंह, सांसद विवेक ठाकुर और देवेश चंद्र ठाकुर की सुरक्षा बढ़ाने की अधिसूचना भी बुधवार को जारी कर दी गयी।
सुरक्षा की दृष्टि से जेड श्रेणी की सुरक्षा में 22 जवान रहते हैं, जिसमें चार से छह कमांडो होते हैं. वहीं, वाइ श्रेणी की सुरक्षा में आठ जवान और एक से दो कमांडो तैनात रहते हैं. बिहार राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये फैसलों के बाद सुरक्षा बढ़ाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।
Leave a comment