लखनऊ । 23 अगस्त, 2023 को चन्द्रयान-3 की चन्द्रमा पर सफलतापूर्वक हुई लैंडिंग के उपलक्ष्य में भारतवर्ष में 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे मनाये जाने की उद्घोषणा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की गयी है। नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जल संसाधन नदी विकास-गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा देश के 11 इम्प्लीमेंटिंग एजेंसियों, मेघालय, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, सिक्किम, मिजोरम, बिहार तथा मध्यप्रदेश में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नोडल एजेंसी को वाटर सेक्टर में अंतरिक्ष के योगदान एवं उपयोगिता के सम्बन्ध में स्कूलों में बालक-बालिकाओं एवं युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ड्रांइग कम्प्टीशन, पोस्टर मेकिंग, कोलॉज, निबन्ध लेखन, क्विज एवं डिबेट का आयोजन तथा वाटर सेक्टर से जुड़े राजकीय विभागों, प्राइवेट संस्थानों के अधिकारियों, अभियन्ताओं, तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों के मध्य स्पेस टेक्नोलॉजी का अधिकाधिक उपयोग करने के सम्बन्ध में कांन्फ्रेंस/वर्कशॉप का आयोजन करने के निर्देश दिये गये। भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा सैटेलाइट सिस्टम पर काफी अनुसंधान किया जा रहा है, कि आने वाले समय में प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ सूखा, कृषि एवं औद्योगिकी क्षेत्र में जल की उपलब्धता, प्रबन्धन, नदियों व जलाशयों की साउंडिंग, एक्यूफर, भूकम्प इत्यादि का बेहतर आंकलन किया जा सके। भविष्य में आने वाली पीढ़ी को स्पेस टेक्नोलॉजी के प्रति आकर्षण पैदा करने एवं भौगोलिक परिदृश्य में तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन जिसका प्रकृति एवं जीवन पर पडऩे वाले दूरगामी परिणाम का विशलेषण कर मानव जीवन को अच्छे परिणाम के साथ आगे बढऩे का लक्ष्य निर्धारित किया जा सके। इसी उद्देश्य को लेकर नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरफेस वाटर, सूचना प्रणाली संगठन, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, लखनऊ द्वारा 12 अगस्त, 2024 को सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल एवं सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल द्वारा संचालित गरीब बच्चों के लिए सृजन स्कूल में कक्षा-3 से लेकर इण्टरमीडिएट तक के लगभग 1500 विद्यार्थियों के मध्य ड्रांइग कम्प्टीशन, पोस्टर मेकिंग, कोलॉज, निबन्ध लेखन, क्विज एवं डिबेट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान एवं सान्त्वना पुरूस्कार, श्री अखिलेश सचान, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, लखनऊ तथा मुख्य अभियन्ता, सूचना प्रणाली संगठन / नोडल ऑफिसर, नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट द्वारा प्रदान किया गया। नेशनल स्पेस डे पर सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल के छात्र-छात्राओं में जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित करायी गयी प्रतियोगिता के लिए सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल की प्रिंसिपल का योगदान अत्यंत प्रसंशनीय रहा।
Leave a comment