नाग पंचमी पर बंकी ब्लॉक के ग्राम कमरावां में ग्रीन गैंग ने किया गोष्ठी का आयोजन
बाराबंकी। आक्सीजन के बिना कोई प्राणी जीवित नहीं रह सकता है। पेड़ मुफ्त में आक्सीजन प्रदान करते हैं। पेड़ों की छाया का कोई विकल्प नहीं है। ये विचार वन दरोगा वृजेश कुमार तिवारी ने नाग पंचमी के अवसर पर बंकी ब्लॉक के ग्राम कमरावां में ग्रीन गैंग की ओर से आयोजित हरियाली गोष्ठी में व्यक्त किये।
इस अवसर पर वन रक्षक सतीश मिश्रा ने कहा कि पेड़ों के लगातार कम होने से मानव स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। पेड़ लगाने की आदत बनानी होगी। ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग ने उपस्थित सभी से जन्मदिन तथा विवाह की वर्षगांठ पर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। श्री सारंग ने कहा कि यदि पेड़ काटे न जाएं तो प्रकृति स्वत: हरियाली उत्पन्न कर लेगी। खेत खलिहान, प्लॉटिंग, मार्ग निर्माण इत्यादि के लिए पेड़ काट देते हैं तो लगाना भी चाहिए।
गोष्ठी के संयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुईन ने बताया कि टिकरा रजबहा पर अपने आप शीषम के सैकड़ों पेड़ उग आये हैं। इस अवसर पर पाकड़ का पौध भी रोपित किया गया। ïगोष्ठी में भाकियू के ग्राम अध्यक्ष अवधेश वर्मा, सरदार पटेल समाजोत्थान संगठन के ग्राम प्रभारी बंशराज वर्मा, भाजपा बूथ अध्यक्ष जगतपाल वर्मा, सपा बूथ अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, हाजी हनीफ, मो. हलीम, सेवानिवृत कर्मचारी नौमीलाल रावत, ग्रीन गैंग अध्यक्ष कमरावां राम नेवाज वर्मा नेवाज, ग्रीन गैंग अध्यक्ष बसवानपुर संदीप कुमार, वार्ड सदस्य मो. जाकिर, श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी शिव कैलाश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment