चकिया (चन्दौली)। मनरेगा के भुगतान में विलंब से नाराज ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय पर ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। चकिया ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव के नेतृत्व में प्रधानों ने प्रदर्शन किया।
उन्होंने पूर्व में चकिया विकासखंड अधिकारी विकास सिंह को पत्र देकर अवगत कराया था। प्रधानों का कहना है कि दो वर्ष से मनरेगा के कार्यों को भुगतान समय से नहीं किया जा रहा है। भुगतान नहीं होने की वजह से ग्रामीण पटल पर विकास पूरी तरह से बाधित हुआ है। प्रधान कर्ज लेकर गांव के विकास में लगाए हैं। भुगतान में विलंब के चलते प्रधान तनावपूर्ण जिंदगी जी रहे हैं। तालाबंदी के दौरान प्रधान जितेंद्र कुमार,चंदन कुमार, अनुज सिंह, सत्येंद्र कुमार, ज्ञानप्रकाश, लाल बिहारी, हसमतुल्लाह, रामवतार समेत कई लोग मौजूद थे।
Leave a comment