लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है। सर्वसमाज के मुद्दो पर लगातार युवाओं को न्याय दिलाने में अग्रसर है। बाराबंकी के सरकारी अस्पतालों में मरीजों से उगाही व बाहर से दवाएं मंगाए जाने के मुद्दे पर समिति के सदस्यों ने सीएमओ बाराबंकी का घेराव किया। इस पर सीएमओ ने उचित कार्रवाई की।
इसके साथ डी संयुक्त युवा सेवा समिति ने कोविड-19 के समय स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत 7409 कर्मचारियों को हटाए जाने का मुद्दा उठाया। उनमें पांच हजार कर्मचारियों की तत्काल सेवा बहाली हुई। 2409 कर्मचारियों के लिए समिति संघर्ष कर रही है। संयुक्त युवा सेवा समिति ने भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक के संबंध में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आदि को पत्र लिख कर मांग की कि पेपर लीक होने पर प्रत्येक अभ्यर्थी को पांच-पांच हजार रुपये दिए जाएं। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश सरकार ने निशुल्क बस सेवा का आदेश भी जारी कर दिया है।
Leave a comment