डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के लिए भेजा
कप्तानगंज (बस्ती)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक डाक्टर और आशा बहू में झड़प हो गई। झड़प के बाद सीएचसी प्रभारी समेत अन्य डाक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बन्द कर दीं। मात्र इमरजेंसी सेवा जारी रखी। ओपीडी सेवाएं बन्द करने के बाद मरीज अस्पताल परिसर में चक्कर काटने लगे। इस घटनाक्रम की सूचना जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को मिली तो उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सीएचसी कप्तानगंज पर पहुंच कर मामले की जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सीएचसी कप्तानगंज पर पहुंचकर सीएमओ ने परे घटना की जानकारी की। प्रभारी समेत अन्य डाक्टरों और आशा बहुओं से पूछताछ की जिसमें पता चला कि कमीशनबाजी को लेकर डाक्टर और आशा बहुओं में झड़प हुई थी। कुछ आशा बहुओं ने आरोप लगाया कि डाक्टरों द्वारा जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे अपने हिसाब से चिन्हित सेंटरों से कराए जाते हैं। दवाईयां भी अपने परिचित मेडिकल स्टोर पर खरीदने के लिए मरीजों से कहा जाता है।
वहीं अधीक्षक अभय कुमार सिंह ने कुछ आशा बहुओं द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताया। कहा कि कुछ आशा बहुओं द्वारा आये दिन सीएचसी कप्तानगंज पर कर्मचारियों के साथ अभद्रता की जाती है। इसको लेकर उच्च अधिकारियों को लिखित सूचना दी गई है। जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम शंकर दूबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
Leave a comment