चोलापुर (वाराणसी)। क्षेत्र के मुनारी ग्राम पंचायत में स्थित सरस्वती गुरुकुल विद्यापीठ के छात्र छात्राओं को निशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक संस्कृत पंचम मंडल परमानंद सिंह थे। उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। टैबलेट पाकर विद्यार्थी गदगद हो गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. रामविलास पांडे, मुनारी के ग्राम प्रधान राजेश कुमार, रमाकांत पांडे, प्रतिभा के साथ अध्यापक उपस्थित रहे।
Leave a comment