लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं मुजफ्फरनगर जनपद के कांवड़ यात्रा मार्ग के सभी होटल, ढाबा, ठेला आदि पर उनके मालिक और काम करने वाले लोगों के नाम प्रमुखता से प्रदर्शित करने संबंधी सरकारी आदेश पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम रोक लगाए जाने का जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने स्वागत किया है।
सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि प्रशासन द्वारा जारी आदेश लागू होने से गलत परम्परा पड़ती। प्रदेश में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बिगडऩे की आशंका बन सकती थी जो कि सामाजिक समरसता के लिए उचित नहीं होता। उन्होंने कहा है कि प्रशासन की ओर से जारी फरमान को जनता दल यूनाइटेड ने प्रदेश सरकार से जनहित में वापस लेने की मांग भी की थी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय राहत भरा है।
Leave a comment