अयोध्या। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षक हमें चलने के लिए सही मार्ग बताते हैं। उनके बताए मार्ग पर चलते हुए छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि एक अच्छे गुरु का साथ हमारे भीतर आत्मविश्वास का संचार करता है। हमारी क्षमता व योग्यता में वृद्धि शिक्षक करता है। गुरु ही हमें अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने छात्र को बौद्धिक, सामाजिक, भावनात्मक व नैतिक रूप में विकसित होने में मदद करता है। अच्छे गुरु का साथ किसी को भी जीवन पथ पर शीर्ष व अपेक्षित स्थान पर पहुंचने में सहायक होता है।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह, पिठला इंटर कालेज के प्रवक्ता गोपाल जी, अक्षवेश्वर प्रसाद दूबे, डॉ. रंजीत सिंह, अशोक कुमार राही, अनिल मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, प्रेमजी आनंद, अनूप सिंह, रितेश जायसवाल, सुनील कुमार त्रिपाठी, उमाशंकर शुक्ला, ओम प्रकाश वर्मा, कौशलकेश गुप्ता, डॉ. कनक बिहारी पाठक शामिल रहे। मौक पर शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, संजय निषाद सहित कई लोग मौजूद थे।
Leave a comment