आगंतुकों के लिए होगा विश्राम गृह, फ्लोरिंग व लाइटिंग का कार्य अंतिम चरण में
अयोध्या। योगी सरकार की प्राथमिकता में शामिल अयोध्या में लगातार विकास कार्य रहे हैं। रामनगरी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बस अड्डा और तमाम बड़ी सडक़ों की सौगात देने वाली योगी सरकार अब 84 कोसी व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग में पडऩे धार्मिक स्थलों के सौंदरीकरण का कार्य कराने जा रही है। करोड़ों की लागत से धार्मिक स्थलों को संवारा जा रहा है।
रामनगरी में ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व के साथ ही विभिन्न ग्रंथों में उल्लिखित कुंडों, भवनों, मठ मंदिरों आदि को चरणबद्ध तरीके से संजोने-संवारने, जीणोद्धार व जन सुविधाओं का विकास कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। इस क्रम में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर जनौरा गांव में स्थित मंत्रेश्वर महादेव मंदिर के ठीक सामने स्थित गिरिजा कुण्ड के जीर्णोद्धार एवं वहां पर पर्यटन सुविधाओं के विकास का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। यहां पर गेट, स्तम्भ, छतरी, सीढय़िों पर पत्थर लगाने के उपरांत वायरिंग का कार्य शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि यहां पर आगंतुकों हेतु बनाये जा रहे विश्राम गृह के साथ ही बाउण्ड्रीवाल, पाथ-वे, फ्लोरिंग एवं लाइटिंग का कार्य अंतिम चरण में है।
गिरिजा कुंड की ऐसी है मान्यता
ऐसी मान्यता है कि मन्त्रेश्वर के दर्शन-पूजन से पूर्व श्रद्धालु गिरिजा कुंड में स्नान करते हैं। 14 कोसी परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालु भी इस कुंड में स्नान ध्यान करते हैं। स्थानीय लोग गिरिजा कुंड में स्नान कर यहीं से 14 कोसी परिक्रमा प्रारम्भ करते हैं।
Leave a comment