पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की राज्य के दरभंगा जिले में हत्या कर दी गई है। दरभंगा के घनश्यामपुर थानान्तर्गत बिरौल में आवास पर मंगलवार सुबह उनका क्षत-विक्षत शव मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि धारदार हथियार से मारकर जीतन सहनी की हत्या की गई है। घर में सामान बिखरा पड़ा था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। इसके कुछ देर बाद ही राज्य सरकार ने आईपीएस काम्या मिश्रा को जांच की कमान सौंपते हुए एसआईटी गठन की घोषणा की। महागठबंधन के घटक दल वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी मुंबई में थे। फोन पर घटना की सूचना मिलते ही मुकेश मुंबई से दरभंगा के लिए रवाना हो गए।
Leave a comment