ओवर ब्रिज बनाने की कर रहे हैं मांग
अयोध्या। थाना कैंट के अंतर्गत लखनऊ राजमार्ग हाइवे’ से सटी ग्राम सभा घाटमपुर कोटसराय ग्राम वासियों के गांव आने-जाने हेतु रेलवे फाटक स०124/3एसी सनातन से रेलवे विभाग बना रखा था परंतु से वर्तमान समय में बंद कर दिया जा रहा है। ग्राम वासियों के गांव पहुँचने में व वाहनों आने जानें बच्चों की पढाई में आकस्मिक आपदा में, एम्बुलेंस आदि वाहन को पहुचनें में बेहद परेशानी हो रही है अतएव उक्त परेशानी से निजात हेतु ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया जाना न्याय संगत है। फाटक बन्द किये जाने से सम्पूर्ण ग्रामवासी में रोष व्याप्त है आप्रिय घटना न घटित हो इसके पहले उक्त समस्या का निदान हो जाय इस कार्य हेतु पूर्व में कई बार प्रार्थना पत्र जिला स्तर राज्य स्तर, केन्द्र स्तर तक दिया जा चुका है समस्या का निदान नही हुआ
फाटक सं. 124/3 ए सी को बन्द न करने बल्कि उक्त फाटक के एवज में ओवर ब्रिज निर्माण करवाये जाने की ग्राम वासियों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से डीआरएम से गुहार लगाई है।विक्रम,मुन्शी,छोटेलाल रामप्रकाश प्रदीप कुमार राकेश जुगराज दर्जनों ग्राम वासियों ने किया प्रदर्शन।
Leave a comment