बांदा के बबेरू क्षेत्र में हुई वारदात
बांदा। बेटी की शादी से तीन दिन पहले आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने घर के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अछाह गांव निवासी 65 वर्षीय विशोसर ने शुक्रवार रात घर के बाहर लगे बबूल के पेड़ से फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह घरवालों की नींद खुली तो शव देखते हीचीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र नीरज ने बताया कि उसके पिता खेती करते थे। उनके हिस्से में डेढ़ बीघा जमीन है। बहन गोमती की 9 जुलाई को शादी होनी थी। बारात खप्टिहाकला से आनी थी। शादी के लिए पैसों का इंतजाम न हो पाने से विशोसर परेशान था। इसके चलते फंासी लगाकर जान दे दी।
Leave a comment