नई दिल्ली। मराठा समन्वय परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश पाटील ने राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य, राजनीति विश्लेषक, संपादक व शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राऊत से दो जुलाई को मुलाकात की। मालूम हो कि संजय राऊत अपने बेबाक स्पष्टवादी तार्किक संवाद के लिए सुपरिचित हैं। लगातार दो दशक से वे संसद में शिवसेना का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कमलेश पाटील ने मराठा समन्वय परिषद की ओर से स्वराज्य के लिए समर्पित शहीदों की स्मृति में सृजित स्वराज्य जनक परिवार प्रतिमा भेंटकर संजय राऊत को सम्मानित किया।
Leave a comment