बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा है कि खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने (वज्रपात) की घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में आकाशीय बिजली से बचने के उपायों को अपनाया जाय जिससे जनहानि न होने पाए।
उन्होंने कहा है कि लोग अपने मोबाइल फोन में मौसम विज्ञान विभाग भारत सरकार द्वारा विकसित दामिनी ऐप एवं सचेत एप डाउनलोड करें, जिससे वज्रपात की पूर्व सूचना मिल सके और वज्रपात से बचा जा सके। उन्होने बताया कि प्रतिवर्ष वज्रपात से बड़ी संख्या में जनहानि व पशुहानि होती है। भारी नुकसान पहुंचता है। वज्रपात से कम से कम क्षति हो इसके लिए प्रभावी व्यवस्था को अपनाने के साथ ही अधिसूचित आपदाओं की पूर्व चेतावनियों एवं अलर्ट को आम जनमानस तक समय से पहुचांकरआपदा को कम किया जा सकता है।
Leave a comment