आठ करोड़ रुपये की लागत से 39 आधुनिक मशीनें व उपकरण खरीदेगी सरकार
कम समय में होगा बेहतर ढंग से मरीजों का इलाज
अयोध्या। योगी सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में आठ करोड़ रुपये की लागत से 39 आधुनिक मशीनें व उपकरण खरीदे जा रहे हैं। इन्हें 200 बेड के नए भवन में स्थापित किया जाएगा। इनके उपयोग से कई विभागों में इलाज की गुणवत्ता में इजाफा होगा। मेडिकल कॉलेज परिसर में बने 200 बेड के नए छह मंजिला भवन में छह माह पूर्व से कई महत्वपूर्ण विभागों की सेवाएं संचालित हैं। कई विभागों में आधुनिक मशीनों व उपकरणों की जरूरत थी।
इसके लिए शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब प्राचार्य ने खरीद प्रक्रिया शुरू की है। जारी क्रयादेश में मेडिसिन विभाग के लिए टीएमटी मशीन, यूजीआई एंडोस्कोप, बाल रोग विभाग के लिए इंफ्रांट रेडिएंट वार्मर, ईएनटी विभाग के लिए हाई स्पीड ड्रिल, माइक्रोडिब्राइडर, नर्व स्टीमुलेटर बिद मॉनीटर, आईबीएचटी के लिए हाई परफार्मेस लिक्विड क्रोमेटोग्राफी, ब्लड सेल सेपरेटर प्लेटलेट एग्रीटेटर, जेल कार्ड सेंट्रीफ्यूज, ऑटोमेटिक कोएगुलोमीटर समेत 39 मशीनें शामिल हैं।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ी है। ऐसे में मौजूद संसाधन कम पड़ रहे थे। आधुनिक विधि से मरीजों के इलाज के लिए इन मशीनों और उपकरणों की जरूरत थी। इन्हें खरीदकर शीघ्र ही विभागों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे कम समय में बेहतर ढंग से मरीजों का इलाज हो सकेगा।
Leave a comment