अमेठी : निर्माणाधीन दीवानी न्यायालय परिसर में लगी थी आग
अमेठी। जिले के निर्माणाधीन दीवानी न्यायालय परिसर में शुक्रवार सुबह लगी आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी जल गई। गाड़ी को बचाने की कोशिश में उसका चालक भी झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरीगंज में निर्माणाधीन दीवानी न्यायालय परिसर में शुक्रवार आग लग गई। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी आग की चपेट में आ गई।
यह देख चालक राम प्रवेश ने गाड़ी को वहां से हटाने का प्रयास किया। तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर गई। इस दौरान चालक भी झुलस गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड की अन्य गाडिय़ों को बुलाया जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
Leave a comment