बड़े भाई की गलत हरकत का किया था विरोध
बहराइच। जरवल कस्बे में बृहस्पतिवार रात एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भाई मौके से भाग निकला।
यह घटना नगर पंचायत जरवल के कृष्णानगर मोहल्ले में हुई। यहां के रहने वाले आमिर (22) की उसके बड़े भाई आबिद ने चाकू से मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आबिद नशे की हालत में आसपास की युवतियों से अश्लील हरकत करता था। इसकी जानकारी होने पर छोटे भाई आमिर ने मना किया।
इससे नाराज बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Leave a comment