रामपुर के शाहबाद शुगर मिल में हुए बवाल का मामला
रामपुर। शाहबाद की शुगर मिल में 12 साल पहले हुए बवाल के केस में कोर्ट ने शाहबाद के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता कांशीराम दिवाकर को सात साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा उन पर 70 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। अन्य छह दोषियों को एक-एक साल की जेल और १० हजार का जुर्माना लगाया गया है।
कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में 21 आरोपियों को बरी कर दिया है। शाहबाद के करीमगंज स्थित राणा शुगर मिल में गन्ना ले जा रहे किसानों का 15 जनवरी 2012 की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालने को लेकर कर्मचारियों से विवाद हो गया था।
इसके अगले दिन आक्रोशित किसानों ने शुगर मिल पर धावा बोलते हुए जमकर पथराव किया था। हमले में राणा शुगर मिल के दो अधिकारियों सहित कई कर्मचारी घायल हो गए थे। इस मामले में भाजपा के पूर्व विधायक कांशीराम दिवाकर, भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता, कुंवरपाल समेत 39 लोगों को नामजद और 200-250 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
Leave a comment